नई दिल्ली : डीयू में जुलाई से लागू हुए चार वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए शिक्षकोें की पढ़ाई (ट्रेनिंग) लगातार जारी है। एफवाईयूपी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रेनिंग आगे भी जारी रहेगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते साल से एफवाईयूपी लागू है। इसमें फाउंडेशन और एप्लॉयड कोर्स की अहम भूमिका है। इसे स्टूडेंट और टीचर फ्रेंडली बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि न तो शिक्षकों को पढ़ाने में दिक्कत हो और न ही छात्रों को पढ़ने में बोरियत।
इस कड़ी में शिक्षकों के लिए लगातार वर्कशॉप चलाए जा रहे हैं। बीते 12 मार्च तक 1903 शिक्षक प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा लैंग्वेज लिटरेचर एंड क्रिएटिविटी में 740 शिक्षक प्रशिक्षित किए गए हैं, जबकि बिजनेस इंटरप्रिन्योरशिप एंड मैनेजमेंट में 257 और बिल्डिंग मैथमेटिक एबिलिटी में 252 शिक्षक प्रशिक्षित किए गए हैं। गौरतलब है कि फाउंडेशन कोर्स में अच्छा पढ़ाने पर प्रोत्साहित करने के लिए टीचर एक्सीलेंस अवॉर्ड भी शुरू किया गया है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.