** परीक्षा शाखा के कर्मचारी दिनभर कटवाते रहे विद्यार्थियों के चक्कर
** आखिर में मुश्किल के बाद दोबारा फार्म भरने के बाद मिला रोल नंबर
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयू) परीक्षा शाखा विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। शनिवार से स्नातक स्तर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन अभी तक कई विद्यार्थियों को रोल नंबर नहीं मिल पाया है। शुक्रवार को रोल नंबर लेने पहुंचे विद्यार्थियों को परीक्षा शाखा के कर्मचारी इधर-उधर चक्कर कटवाते रहे।
आखिर में रोल नंबर लेने के लिए विद्यार्थियों ने दोबारा से आवेदन फार्म भरा और फिर उसे सत्यापित कराने के बाद जमा कराया।
फार्म जमा कराने से पहले फी सेक्शन में फीस जमा की पुष्टि कराने के लिए विद्यार्थियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षा शाखा की कार्यप्रणाली पर विद्यार्थियों ने सवालिया निशान उठाया।
जींद से आए नरेंद्र ने बताया कि उसकी बहन जीना और कुसुम बीए की परीक्षाएं दे रही हैं। रोल नंबर नहीं पहुंचने पर वह दिल्ली से जींद गए और फिर वहां से फीस जमा कराने और फार्म की फोटो कॉपी लेकर कुरुक्षेत्र आए। यहां पहुुंचने पर उन्हें दोबारा से फार्म भरने के लिए कहा गया है। नरेंद्र ने बताया कि काफी दिक्कत के बाद उन्होंने दोबारा फार्म तो भर दिया, लेकिन यह सब केयू प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।
गांव चीबा कुरुक्षेत्र से चौथी बार रोल नंबर लेने आई हरप्रीत कौर ने बताया कि पहले तो किसी भी कर्मचारी ने उन्हें जानकारी नहीं दी और फिर जब दोबारा से फार्म भरा, तो वह सत्यापित कराने के लिए इधर-उधर चक्कर काटने पडे़। सारा दिन धक्के खाने के बाद उसे रोल नंबर मिला। छात्रा ने कहा कि केयू प्रशासन को इस बारे में गंभीरता से कदम उठाते चाहिए। यह पहली बार नहीं, हर शिक्षा सत्र में होता है। विद्यार्थियों के पास रोल नंबर नहीं पहुंचते और उन्हें केयू में आकर कई कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद ही रोल नंबर मिल पाता है। यही नहीं, रोल नंबर नहीं मिलने पर कई विद्यार्थी पेपर देने से भी चूक जाते हैं। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.