जींद : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की बैठक बुधवार को नेहरू पार्क में हुई। इसमें प्लान बजट की कमी, लेक्चरर पदोन्नति में अध्यापन विषय की शर्त, एसीपी मामलों के निपटान में देरी व अन्य गई।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतबीर गोयत व जिला महासचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के लगभग सभी मौलिक स्कूल अध्यापकों का प्लान बजट के अभाव में तीन-चार माह का वेतन अटका पड़ा है, जिससे आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। गृह ऋण किस्त के भुगतान, बच्चों की फीसें व रसोई खर्च के लिए उधार मांगने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
वित्तायुक्त की हठधर्मिता के कारण अध्यापकों की डिग्रियां बेकार साबित हो रही हैं। दबाव बढऩे पर केस मांगने का ढोंग करके कुछ दिनों के लिए चुप करा दिया जाता है। एसीपी मामलों के शीघ्र निपटान की भी विभाग की कोई योजना नजर नहीं आ रही है। अप्रैल 2013 में भेजे गए केसों का भी अभी तक निपटारा नहीं हुआ है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.