.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 31 March 2014

शिक्षकों ने की ट्रांसफर नीति बनाने की मांग


नारनौल : सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की रविवार को चितवन वाटिका में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान शेरसिंह यादव ने की।
इस अवसर पर राज्य प्रधान वजीर सिंह और भिवानी सह सचिव विजय दहिया भी मौजूद थे। बैठक में वजीर सिंह ने कहा कि सरकार अस्थाई नियुक्तियां करके शिक्षा के ढांचे को तबाह कर रही है और निजीकरण को बढ़ावा देने वाली नीतियां लागू कर रही है। तीसरी और पांचवीं की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लाने और उतर पुस्तिकाएं जमा कराने वाले अध्यापकों को टीए डीए मिलना चाहिए।
अध्यापकों ने सरकार से मांग की है कि उनको टीए.डीए  जरूर दिया जाना चाहिए। प्राथमिक स्तर पर एचटी की पदोन्नति दी जाए, लंबे समय से लंबित पड़ी पदोन्नतियों के मामलों को तुरंत निपटाया जाए। इसके अलावा स्थाई भर्ती नीति और स्थाई स्थानांतरण नीति बनाई जाए।                                     dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.