.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 29 March 2014

स्कूल अपग्रेड एडमिशन शुरू स्टाफ है ही नही

सिरसा : शिक्षा विभाग ने आठ माह पूर्व स्कूल को अपग्रेड कर दिया। नये शिक्षा सत्र से स्कूल में दाखिला प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए। मगर स्कूल में विभाग स्टाफ की नियुक्ति करना भूल ही गया। ऐसे में स्कूल में एडमिशन करे कौन। ये हाल है शहर के चतरगढ़ पट्टी स्थित राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल का। बता दें कि शिक्षा विभाग ने 16 अगस्त 2013 को गांव चतरगढ़ पट्टी के राजकीय स्कूल को अपग्रेड किया गया। स्कूल को मिडल से राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल बनाया था। शहर में राजकीय मॉडल संस्कृति मॉडल स्कूल व खैरपुर के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल हैं। जिसमें विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण काफी दिक्कतें आ रही थी। 
विभाग ने नये शिक्षा सत्र में 1 अप्रैल से एडमिशन देने के निर्देश दिए हैं। स्कूल में अभी तक स्टाफ ही नहीं भेजा गया है। जिसके चलते स्कूल में एडमिशन करे कौन-? स्कूल में नये सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की जानी है। जहां स्कूल में स्टाफ की अभी दिक्कतें आ रही है। वहीं स्कूल में पर्याप्त कमरे भी नहीं है। स्कूल में एडमिशन होने से चतरगढ़ पट्टी, प्रेम नगर, बाटा कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, जेजे कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र, कोर्ट कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, शक्ति नगर, नाईवाली ढाणी, पंडित की ढाणी वासियों के पढऩे वाले विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलता। शहर के बीचों बीच स्थित राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल 1986 में बना था। इस स्कूल में मौजूदा समय में विद्यार्थियों की 3500 संख्या है। स्कूल में 60 कमरे हैं। 
"स्कूल में दाखिला करने के लिए निर्देश तो आए हैं। मगर अभी तक स्टाफ नहीं भेजा गया है।"--मोहनलाल जागड़ा, चतरगढ़ पट्टी के राजकीय मिडल स्कूल के मुख्याध्यापक 
"स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्कूल के स्टाफ सदस्य एडमिशन करेंगे। जल्द ही स्टाफ नियुक्त कर दिया जाएगा।"--कुमकुम ग्रोवर, जिला शिक्षा अधिकारी                                            db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.