.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 25 March 2014

खराब परीक्षा परिणाम का मामला, पहले दिन 1800 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच

सिरसा : खराब परीक्षा परिणाम के मामल में कार्रवाई शुरू हो गई है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में सोमवार को 19 डिग्री कॉलेजों के टीचरों ने बी कॉम के प्रथम सेमेस्टर, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएं चेक की। छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएं चेक करने के लिए सभी कॉलेजों के लगभग 60 टीचर सीक्रेसी ब्रांच में आए हुए थे। सुबह दस बजे से लेकर शाम सात बजे तक छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएं चेक की गई। पहले दिन रेंडमली और कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा उपलब्ध करवाए गए रोल नंबरों के आधार पर लगभग 1800 उत्तरपुस्तिकाएं चेक की गई। हालांकि सीक्रेसी ब्रांच और कमेटी ने यह बताने से साफ इनकार कर दिया कि जांच के दौरान मूल्यांकन में त्रुटियां पाई गई अथवा नहीं। वहीं नेशनल कॉलेज सिरसा और अन्य कॉलेजों के छात्रों ने सीडीएलयू में आकर अपना रोल नंबर लिखवाकर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करवाने की मांग की। मंगलवार को अब साइंस संकाय के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएं चेक की जाएंगी।                                                   db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.