हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से आयोजित की जा रही दसवीं व बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य एक सप्ताह के लिए टल गया है। इन दिनों मूल्यांकन करने वाले गुरुजी पूरी तरह से व्यस्त हैं। प्रदेश भर में मंगलवार से शुरू हुई तीसरी व पांचवीं कक्षा की राज्यस्तरीय उपलब्धि परीक्षा के चलते अध्यापक, प्राध्यापक व शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी इसमें व्यस्त हैं। 1प्रदेश भर के सभी प्राइमरी स्कूलों में मंगलवार से पांचवीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो गई है। बुधवार को भी पांचवीं कक्षा के बच्चों की उपलब्धि परीक्षा होगी। वहीं बृहस्पतिवार को तीसरी कक्षा के बच्चे इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। हर स्कूल में दो-दो इनविजिलेटर लगाए गए हैं। उसके अलावा शिक्षा विभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारी, डीईईओ सहित सभी अधिकारियों को फील्ड मॉनिटर लगाया गया है। ये परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। djjhjhr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.