पानीपत : वोट बनाने में लापरवाही करने वाले जिन 30 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को सस्पेंड किया गया था, वहीं बीएलओ अब वोटिंग कराएंगे। कर्मचारियों का टोटा होने के कारण डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजित बालाजी जोशी ने सभी सस्पेंडेड बीएलओ को बहाल कर दिया है। हालांकि सभी बीएलओ के खिलाफ जांच जारी रहेगी। जांच रिपोर्ट आने पर चुनाव के बाद आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।
नए वोट बनाने के लिए 9 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया था। जिले के सभी 682 बूथों पर डीसी ने बीएलओ की ड्यूटी लगाई थी, लेकिन कई बूथों पर बीएलओ नहीं पहुंचे, कहीं पहुंचे तो देर से और जल्दी निकल गए। जांच के बाद डीसी ने 30 बीएलओ को सस्पेंड कर दिया था। सभी आरोपी बीएलओ के खिलाफ जांच जारी है। इस बीच कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए डीसी ने सस्पेंडेड बीएलओ को बहाल करने का आदेश दिया। सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई। रिटर्निंग अधिकारी ने बहाली के आदेश दिए हैं।
3500 कर्मचारियों की लगाई जाएगी ड्यूटी
लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में करीब 3500 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। एक बूथ पर चार कर्मचारी होंगे। एक पीठासीन, एक अल्टरनेट पीठासीन व दो पोलिंग अधिकारी होंगे। कर्मचारियों की कमी के कारण ही डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजित बालाजी जोशी नने जांच जारी रखते हुए सस्पेंडेड बीएलओ को बहाल किया है।
"चुनाव को सही से पूरा कराना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कर्मचारियों की कमी के कारण सस्पेंडेड बीएलओ को बहाल किया गया है। जांच तो लंबित है ही, चुनाव के बाद कार्यवाही की जाएगी।"--हवा सिंह, सीटीएम व डिप्टी जिला चुनाव अधिकारी.
ये बीएलओ हुए थे सस्पेंड
गंगा बिशन लिपिक, आंगनवाड़ी वर्कर संतोष बांगा, कमला, पूनम, मुकेश, भतेरी देवी, विजय लक्ष्मी और चंचल, सुरेंद्र सिंह लिपिक, सुरेंद्र सिंह मलिक, एसएस अध्यापक, जिला खेल अधिकारी पानीपत का सहायक सुभाष, गुलाब सिंह, संस्कृत अध्यापक, बलवान सिंह पीटीआई, जेबीटी शिक्षक रमेश कुमार, कर्मबीर, सतीश व सुमन, कुलदीप कौर एसएस अध्यापिका, राजेंद्र डीपी, जोगिंद्र सिंह अध्यापक, शिव कुमार पीटीआई, कृष्ण चंद्र एलए, मीटर रीडर वीरबल व रणबीर सिंह, यशपाल एलडीसी, सुरेंद्र कुमार एलडीसी, राजरानी आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापिका, जिला समाज कल्याण अधिकारी का सहायक जितेंद्र कुमार, जयभगवान एसआई तथा दिनेश कुमार एलए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.