अम्बाला सिटी : पहली बार बच्चों का लर्निंग लेवल जानने के लिए शिक्षा विभाग ने असेसमेंट टेस्ट शुरू किया था। यह टेस्ट 25-28 मार्च तक हुआ। जिले में सैकड़ों उन बच्चों का लेवल नहीं जांचा जा सका, जिन बच्चों ने टेस्ट नहीं दिया। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर थे, उनके टेस्ट में न पहुंचने पर उनके शिक्षकों ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि टेस्ट से टीचर की भी एसीआर खराब होने वाली थी।
चारों ब्लॉक में सबसे ज्यादा बच्चे ब्लॉक एक के स्कूलों में असेसमेंट टेस्ट देने के लिए आए। इस ब्लॉक के स्कूलों के 90 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों ने टेस्ट में हिस्सा लिया। चाहे उनका लर्निंग लेवल कुछ भी रहा हो, लेकिन अन्य ब्लॉक के स्कूलों में इससे कम बच्चे टेस्ट में आए। असेसमेंट टेस्ट तीसरी व पांचवींं का लिया गया था।
तीन विषय का था टेस्ट :
टेस्ट दोनों कक्षाओं के बच्चों का गणित, हिंदी तथा अंग्रेजी के विषयों का लिया गया। इस टेस्ट का मकसद था कि सालभर में बच्चों ने जो कुछ सीखा, उसे जांचा जा सके।
टेस्ट दोनों कक्षाओं के बच्चों का गणित, हिंदी तथा अंग्रेजी के विषयों का लिया गया। इस टेस्ट का मकसद था कि सालभर में बच्चों ने जो कुछ सीखा, उसे जांचा जा सके।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.