रोहतक : पीजीटी के लिए चयनित जिन उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग नहीं मिली है वे अब एकजुट होकर आंदोलन के मूड में आ गए हैं। रविवार को मानसरोवर पार्क में इकट्ठे होकर इन्होंने रोष प्रकट किया और सरकार से नियुक्ति पत्र देने की मांग की। इन्होंने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के भाई को भी अपनी मांग से अवगत कराया, जिन्होंने 14 अप्रैल के बाद समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
हरियाणा पीजीटी डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रधान रमेश कुमार ने कहा कि हाल ही में जिन 14000 पीजीटी अध्यापकों की भर्ती हुई है, उनमें से आईएएसई, विनायक मिशन, जेआरएन विद्यापीठ और बैंगलोर विश्वविद्यालय से डिग्री लेने वाले 1400 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। अधिकारियों की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि विभाग ने इन संस्थानों की डिग्री को मान्यता नहीं दी है।वित्तायुक्त ने कोर्ट के एक आदेश का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है, जबकि जिस केस की उन्होंने बात कही वो उन पर लागू नहीं होता है। उन्होंने बताया कि जिन संस्थानों से उनकी डिग्री है, वहां के ही डिग्रीधारकों को प्रदेश में पहले नौकरी मिल चुकी है और वे प्रमोशन भी ले चुके हैं। आक्रोशित टीचरों ने जल्द नियुक्ति न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.