.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Saturday, 29 March 2014

महंगा पड़ेगा एमबीए, 19 फीसदी बढ़ सकती है फीस

** महंगाई से तंग देश के टॉप बिजनेस स्कूलों ने बढ़ाई फीस 
मुंबई : देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में से कम से कम 10 ने या तो फीस बढ़ा दी है या इसमें 6 से 19 पर्सेंट तक के इजाफे का मन बना लिया है। फीस में बढ़ोतरी 2016 की क्लास के लिए की गई है। बी-स्कूल फीस बढ़ोतरी के पीछे महंगाई और बढ़ते ऑपरेशनल खर्चों की दलील दे रहे हैं। 
एक्सएलआरआई,इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएमआई), एमडीआई गुडग़ांव, एस पी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, एक्स आईएम भुवनेश्वर और आईआईएम रांची जैसे मैनेजमेंट संस्थानों ने फीस में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है जबकि आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम कोझिकोड़, आईआईएम उदयपुर और वी स्कूल अगले दो से तीन हफ्तों में फीस बढ़ाने पर फैसला कर लेंगे। 
अनुमान के मुताबिक, दो साल के प्रोग्राम के लिए फीस में बढ़ोतरी 50,000 रूपये से लेकर 2.5 लाख रूपये की रेंज में होगी। मैनेजमेंट संस्थानों में फीस बढ़ोतरी का फैसला ऐसे वक्त हो रहा है, जब सुस्त होती इकनॉमी और निराशाजनक प्लेसमेंट्स के चलते एमबीए कोर्स की पॉपुलैरिटी घट रही है।                                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.