.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 24 March 2014

एलएलओ असेसमेंट पर महकमे की निगाह

** सरकारी स्कूलों में 25-28 मार्च तक चलेगा सर्वे 
** मंडलस्तर पर तीन संयुक्त व एक उपनिदेशक रैंक के अधिकारी तैनात
सरकारी स्कूलों में तीसरी व पांचवीं कक्षा में शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों का एलएलओ (लेवल ऑफ लर्निग आउटकम) असेसमेंट (मूल्यांकन) 25 मार्च से शुरू होगा। असेसमेंट की मॉनिटरिंग शिक्षा निदेशालय के अधिकारी करेंगे। सर्वे के दौरान कोई चूक न हो, इसलिए महकमे के अधिकारी इस पर कड़ी नजर रखेंगे।  
शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में असेसमेंट सर्वे कराया जाएगा। सर्वे 25-28 मार्च तक चलेगा। इसके तहत तीसरी व पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय का टेस्ट देंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई का स्तर जानने के लिए तीनों विषयों की परीक्षा प्रत्येक वर्ष ली जाएगी। परीक्षा में दो तरह के सवाल (दीर्घ व लघु उत्तरीय) पूछे जाएंगे।
शिक्षा निदेशालय ने पत्र (11/19-2014 ईई (2)) जारी कर एलएलओ सर्वे के लिए मंडल स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। संयुक्त निदेशक डॉ. दिलबाग सिंह (प्रभारी पंचकूला) को अंबाला मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उप निदेशक हरमिंदर सिंह सैनी (प्रभारी गुड़गांव) को गुड़गांव, हरचरण सिंह छोक्कर (प्रभारी हिसार) को हिसार व आरपी सांगवान (प्रभारी रोहतक) को रोहतक मंडल की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है। प्रभारी अधिकारी के अतिरिक्त 17 सहयोगी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। सहायक निदेशक संतोष कुमारी को यमुनानगर, रूपा सैनी को अंबाला, कांता को कैथल और विरेंद्र मेहता कुरुक्षेत्र में सर्वे की देखरेख करेंगे। एपीओ स्तर के 12 अधिकारी लगाए गए हैं। जयपाल को मेवात, राम कुमार को पलवल, गिरधारी सिंगला को महेंद्रगढ़, सुशीला जांगड़ा को रेवाड़ी, सुधा तंवर को फरीदाबाद, नरेश को जींद, विमला को भिवानी, कुसुम ओहरी को सिरसा, निर्मल पंघाल को फतेहाबाद, रमनजीत को झज्जर, नीलम सिंगला को पानीपत, शशि बधवार को सोनीपत व कौशल्या देवी को करनाल में लगाया गया है।                                           djpnpt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.