.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 26 October 2013

प्रिंसिपल बोले,सेमेस्टर सिस्टम ने बिगाड़ा शेड्यूल लागू हो वार्षिक प्रणाली

** दस साल बाद एमडीयू व कॉलेजों के बीच संवाद बढ़ाने के लिए कुलपति ने की चर्चा 
रोहतक : एमडीयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम से शेड्यूल लगातार बिगड़ता जा रहा है। न तो बच्चों की परीक्षाएं समय पर हो पा रही हैं और न ही उनका परिणाम समय पर आ रहा है। बच्चों के लिए चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी गतिविधियों का भी फायदा नहीं मिल पा रहा है। एनएसएस, एनसीसी व युवा उत्सव जैसे कार्यक्रमों में भी विद्यार्थी ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसलिए कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम की परीक्षा को बंद कर उनकी जगह दोबारा से वार्षिक प्रणाली को लागू किया जाए। एमडीयू से जुड़े करीब 100 गैर व्यवसायिक डिग्री कॉलेजों के प्रिंसिपल ने गुरुवार को डीडीई के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक सुर में सेमेस्टर सिस्टम से उभरी समस्याओं का रोना रोया। इस पर कुलपति एचएस चहल ने इस मुद्दे को सरकार की ओर से समाधान करने व शैक्षणिक परिषद की बैठक में चर्चा करने की बात कही। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की विवि के साथ संवाद परंपरा को दस साल बाद फिर से शुरू किया गया है। इससे पहले कुलपति भीम सिंह सुहाग के समय में इस परंपरा को चलाया गया। कुलपति एचएस चहल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रवेश प्रक्रिया, प्रवेश पंजीकरण, प्रवेश शुल्क, संबद्घता के मुद्दे, परीक्षा परिणाम संबंधित मामलों पर चर्चा की गई। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय और संबद्घ महाविद्यालयों के बीच समन्वयन जरूरी है। महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान महाविद्यालय स्तर पर ही किया जाए। वहीं, प्रिंसिपल ने नोडल सेंटर के जरिए परीक्षा के प्रश्नपत्र मिलने से आने वाली समस्याओं को भी बताया और सीधे कॉलेजों में प्रश्नपत्र भेजने की बात कही। वहीं, फरीदाबाद के कॉलेज के प्रिंसिपल ने तो वर्षों से एक ही कॉलेज में बने नोडल सेंटर को हर बार बदलने की भी बात रखी।
विवि अधिकारियों के समक्ष रखीं समस्याएं 
इस बैठक में डिग्री महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने अपनी समस्याएं विश्वविद्यालय अधिकारियों के समक्ष रखी। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण (एवं शैक्षणिक मामले) प्रो. राजबीर सिंह, डीन, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. इंदिरा ढुल, कुलसचिव डॉ. एसपी वत्स, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु, खेल निदेशक डॉ. डीएस ढुल, निदेशक कंप्यूटर डॉ. जीपी सरोहा, वित्त अधिकारी वजीर सिंह दलाल, शैक्षणिक शाखा प्रभारी सत्य नारायण शर्मा, संचालन शाखा के विशेष कार्य अधिकारी वीपी नांदल बैठक में मौजूद रहे।      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.