फरीदाबाद : गवर्नमेंट स्कूलों में पहली से आठवीं तक के छात्रों को मुफ्त पुस्तक का वितरण अब अंतिम दौर में है। तीसरी से पांचवीं कक्षा तक पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। शनिवार तक सभी स्कूलों में पुस्तकें पहुंचा दी जाएगी।
शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 24 मार्च को हुई थी। पुस्तक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इस बीच स्कूलों में छात्रों को रचनात्मक कार्य के लिए रेडीनेश कार्यक्रम चलाया गया। शिक्षक और अभिभावक संघों ने सरकार के शिक्षा नीति पर सवाल भी उठाया। छात्रों को बिना पढ़े हुए स्कूल टेस्ट और सेमेस्टर की परीक्षाएं देनी पड़ी। पुस्तक वितरण से शिक्षक और छात्र सुकून महसूस कर रहे हैं। अभिभावक एकता मंच के जिलाध्यक्ष एडवोकेट एनएल जांगिड़ ने बताया कि सरकार द्वारा गवर्नमेंट स्कूलों पर ध्यान नहीं देने की वजह से निजी स्कूल फल फूल रहे हैं। अब तीन माह में सभी सिलेबस पूरा करना होगा।
पुस्तकों की सूची
कक्षा 1 से 3 तक: हिंदी, मैथ, इंग्लिश
कक्षा 4 से 5 तक:- हिंदी, मैथ, इंग्लिश, सोशल साइंस
कक्षा 6 से 8 तक:- हिंदी, मैथ, इंग्लिश, सोशल साइंस, साइंस, संस्कृत, ड्राइंग
पुस्तक का कब-कब हुआ वितरण
कक्षा 1 व 2 मई में
कक्षा 6 से 8वीं सितंबर में
कक्षा 3 से 5वीं तक अक्टूबर में जारी.. db

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.