.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 28 October 2013

सरकारी रिकॉर्ड जलाने का आरोपी शिक्षक रिमांड पर

** आनंद को यमुनानगर पुलिस ने भिवानी से काबू किया था 
यमुनानगर : भिवानी जिले के धनाना निवासी जेबीटी अध्यापक आनंद कुमार को पुलिस ने जगाधरी कोर्ट में पेश किया। वहां से पुलिस ने आरोपी टीचर को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। मगर अभी तक पुलिस उससे ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पाई है। 
ये है मामला : 
गत 23 जनवरी को दामला प्राइमरी स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल अरविंद्र कौर के बयान पर सदर पुलिस ने जेबीटी टीचर आनंद के खिलाफ स्कूल का सरकारी रिकॉर्ड जलाने का मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि टीचर से जानबूझ कर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले किया। तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। सदर यमुनानगर पुलिस ने भिवानी में चिडिय़ाघर मोड़ के पास से टीचर को गिरफ्तार को शनिवार को गिरफ्तार किया। 
कई और के नाम सामने आ सकते है : एसपी 
एसपी शिबास कविराज ने बताया कि टीचर को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान कई लोगों के नाम सामने आ सकते है। रिकार्ड में महत्वपूर्ण दस्तवोजों के अलावा स्कूल का लेखा जोखा व दाखिला रिकार्ड भी था। टीचर से पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ इस मामले में और कौन-कौन लोग है। उनका कहना है कि किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।       db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.