.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 19 October 2013

प्रवेश पत्र न डाउनलोड/पहुंचने से आवेदक हुए परेशान

** प्रवेश पत्र न पहुंचने से आवेदक हुए परेशान 
** वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो रहे प्रवेश पत्र, परीक्षा कल हजारों आवेदकों को लग सकता है झटका 
खरखौदा : बीस अक्टूबर को स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी (10+2 ) कंबाइन लेवल एग्जाम 2013 की परीक्षा ली जानी है। जिसमें देश के लगभग सभी इलाकों से आवेदकों ने आवेदन किए हैं। जिनके अभी तक प्रवेश पत्र डाकघर के माध्यम से न तो घर पर पहुंचे हैं और न ही विभाग की वेबसाइट से अपलोड किए जा रहे हैं। ऐसे में हजारों आवेदक परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। 
विभाग की वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण सरवर एरर आ रहा है। जिससे नेट कैफे संचालकों एवं इंटरनेट संचालकों के यहां आवेदकों का तांता लगा हुआ है। लेकिन आवेदकों को मायूसी ही हाथ लग रही है। क्योंकि उनके एडमिट कार्ड नहीं निकल पा रहे हैं। 
आवेदक विद्यार्थी सुनीता, सुमिता, पूनम, कविता, मंजू, हरीश, प्रमोद, सुमित आदि का कहना है कि उन्होंने डाकघर में भी पता किया है, और विभाग की वेबसाइट पर उनका प्रवेश पत्र अपलोड नहीं हो रहा है। जबकि विभाग द्वारा यह परीक्षा कई चरणों में रखी गई है, पहले चरण की परीक्षा 20 अक्टूबर, दूसरे चरण की परीक्षा 27 अक्टूबर को ली जानी है जबकि तीसरे चरण की परीक्षा नवंबर महीने में ली जानी है। 
अब सवाल ये उठता है कि जिन आवेदकों की परीक्षा 20 अक्टूबर को है और उनका प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर सरवर बिजी रहने के करण डाउनलोड नहीं हो पा रहा है तो वे परीक्षा कैसे देंगे? अगर वे परीक्षा नहीं दे पाए तो इसका जिम्मेवार कौन होगा? जबकि एसएससी विभाग ने इस संदर्भ में शिकायत सुनने के लिए कोई अलग से अपना कोई भी नंबर सार्वजनिक नहीं किया है ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सके। विभाग को चाहिए कि संबंधित वेबसाइट पर ऐसी व्यवस्था की जाए कि सभी आवेदकों का स्टेटस दर्शाए कम से कम उन आवेदकों का जरूर जिनका एग्जाम 20 अक्टूबर को होना है।    ...db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.