.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 10 October 2013

सरकार दीपावली से पहले गेस्ट टीचरों को करे नियमित

कैथल: हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद ने अपने पद से तीन दिन के लिए त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह एक आम अतिथि अध्यापक की तरह 10 से 12 अक्टूबर तक 48 घंटों के लिए मौन क्रमिक अनशन पर रोहतक में बैठेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अतिथि अध्यापक पिछले 60 दिनों से रोहतक में नियमित होने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। लेकिन विधायकों और मंत्रियों को बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद आज तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने अतिथि अध्यापकों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते अतिथि अध्यापकों में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार पॉलिसी बनाकर सभी अतिथि अध्यापकों को दीपावली से पहले नियमित करे। ताकि वे स्कूलों में बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करवा सकें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण सरकारी स्कूलों में लगे हुए प्रत्येक भर्ती के अध्यापकों पर अनिश्चिता की तलवार लटकी हुई है। जिसके चलते आज हजारों परिवार चिंतित हैं। पिछले आठ वर्षों से पूरी मेहनत व लगन से सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथिध्यापकों की उम्र नौकरी की उम्र सीमा भी पार हो चुकी है। सरकार को किसी संगठन विशेष की बात सुनाई नहीं देती। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि वह 48 घंटे मौन अनशन करके एक आम अतिथि अध्यापक के तौर पर 15 हजार अतिथि अध्यापकों की मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे।   db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.