.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 16 October 2013

CTET के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक


फरीदाबाद : केंद्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 7 नवंबर तक कन्फर्मेशन पेज सीबीएसई को भेजना होगा। इस परीक्षा का बेसब्री से युवाओं को इंतजार रहता है। परीक्षा 16 फरवरी 2014 को होगी। इस बार भी पेपर एक और पेपर दो के लिए ढाई घंटे का समय ही मिलेगा। पिछले साल जिले से 8 हजार अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार यह संख्या 10 हजार पार होने की संभावना है। 
रहता है क्रेज: 
इस परीक्षा को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज रहता है। इस परीक्षा में पास होने के उपरांत अभ्यर्थी पहली से आठवीं तक पढ़ाने के लिए योग्य हो जाते हैं। इसे लेकर कोचिंग का कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है। एक छात्र को तैयारी कराने के लिए तीन से चार हजार रुपए वसूला जाता है। कोर्स की अवधि डेढ़ से दो माह की होती है। इसमें शिक्षण संबंधित मनोविज्ञान और सामान्य अध्ययन की पढ़ाई कराई जाती है।   db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.