.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 22 April 2014

हिंदी विषय के चयनित पुरुष पीजीटी को जल्द मिल सकता है नियुक्ति पत्र

** 593 पुरुष उम्मीदवार होने हैं नियुक्त, शिक्षामंत्री से भी मिला प्रतिनिधिमंडल     
** विभाग ने त्रुटि सुधार मुख्य निर्वाचन अधिकारी को फिर भेजी फाइल
चंडीगढ़ : हिंदी विषय के चयनित पुरुष पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) को जल्द नियुक्ति की आस बंधने लगी है। सेकेंडरी शिक्षा विभाग ने सोमवार को नियुक्ति की बाट जोह रहे 593 पुरुष उम्मीदवारों की फाइल त्रुटियां सुधारने के बाद फिर से निर्वाचन विभाग को भेज दी। पीजीटी नियुक्ति की फाइल पुराने संदर्भ के साथ ही भेजी गई है, इस पर नया नंबर नहीं लगाया गया है। इसके साथ अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एमके आहूजा द्वारा जोड़ दी गई विवादास्पद मामलों की सूची हटा दी गई है।
बीते डेढ़ महीने से नियुक्ति के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे पीजीटी हिंदी के पुरुष उम्मीदवारों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार सुबह शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से यहां उनके निवास पर मिला। भुक्कल ने पीजीटी को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनके सामने ही सेकेंडरी शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर को फोन कर मामला जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा निदेशक से मिलने के लिए भी कहा। पीजीटी उम्मीदवार बिना देर किए दोपहर बाद पंचकूला में शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर से मिलने पहुंच गए। 
उन्होंने कहा कि अभी निर्वाचन विभाग की आपत्ति वाली फाइल उन्हें नहीं मिली है। फाइल देखने के बाद ही वह कुछ कह सकेंगे। पीजीटी उम्मीदवारों संजय, संजीव जिंदल व तिलक ने शिक्षा निदेशक को अपनी पूरी व्यथा सुनाते हुए कहा कि वे निर्वाचन विभाग से भेजी गई फाइल का डायरी नंबर लाकर दे देते हैं, आप जल्द उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करें। लेकिन इससे पहले कि पीजीटी उम्मीदवार उन्हें फाइल का डायरी नंबर लाकर देते दो दिन पहले ही लेक्चरर भर्ती का कार्यभार संभाल चुकी अतिरिक्त निदेशक सुमेधा कटारिया के पास उनकी फाइल पहुंच गई। उन्होंने पीजीटी उम्मीदवारों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह उनकी फाइल आज ही दोबारा मंजूरी के लिए निर्वाचन विभाग को भेज रही हैं। इसमें से अन्य मामलों को हटा दिया गया है।                                                        dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.