.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 25 April 2015

डीसी साहब बीएलओ का काम किया तो प्रभावित होंगे दाखिले

** कहा, आरटीई के नियम नंबर 24 27 को भूल गए है अधिकारी 
** लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी को सौंपा ज्ञापन 
** प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएलओ की ड्यूटियां लगाए जाने के विरोध में की नारेबाजी 
कैथल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा इकाई कैथल ने बीएलओ (बूथ लेवल आॅफिसर) की ड्यूटी लगाने के विरोध में शहरभर में प्रदर्शन कर रोष जताया। दोपहर बाद शिक्षक नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी को बीएलओ की ड्यूटी से हटाने संबंधी शिक्षकों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा। 
संघ के जिलाध्यक्ष राजेश बैनिवाल ने कहा कि कक्षा एक से आठवीं तक के अध्यापकों की ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती। ऐसा प्रावधान आरटीई की नियम नंबर 24 और 27 में लिखा हुआ है। इसके अलावा मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने भी पत्र जारी करके कहा है कि शिक्षा के अलावा अध्यापक किसी प्रकार की ड्यूटी नहीं करेंगे। इसके बावजूद जिला प्रशासन आश्वासन के बावजूद इन नियमों आदेशों का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में इन दिनों बच्चों के दाखिले हो रहे हैं। जब स्कूलों में अध्यापक ही नहीं रहेंगे जो दाखिले कौन करेगा। चुनाव कार्यालय द्वारा समय-समय पर चुनाव संबंधी कार्य करने की निर्देश जारी किए जाते हैं। फिलहाल में मतदाताओं को आधार कार्ड से जोडऩे के लिए निर्देश जारी हुए हैं। जिसके अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता के आधार कार्ड की नकल पहचान पत्र की नकल दिए हुए फार्म के साथ चुनाव कार्यालय में जमा कराएंगे। यह एक कठिन कार्य है। इसके साथ पूरे वर्ष नए वोट बनाने का कार्य भी चलता रहता है। राज्य उपाध्यक्ष जगदीश सिंह जिला सचिव शमशेर कालिया ने कहा कि प्राइमरी शिक्षक सर्वे करने वाले कर्मचारी ही बनकर रह गए हैं। जब परीक्षा परिणाम आता है तो अध्यापकों को कहा जाता है कि उन्होंने सारा वर्ष बच्चों को पढ़ाया ही नहीं। कोई नहीं कहता कि इनकी गैर शिक्षक स्थलों पर भी ड्यूटी लगाई गई थी। शिक्षक इस बार इस ड्यूटी को नहीं करेंगे। अगर प्रशासन ड्यूटी देने वाले शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो आगामी रणनीति बनाकर लंबा आंदोलन किया जाएगा।                                                                      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.