परीक्षार्थी एक साल से कर रहे थे यह मांग
आखिरकार एक साल बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नवंबर 2011 में हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की उत्तर कुंजी व प्रश्न पत्र ऑनलाइन कर ही दिए। एचटेट परीक्षार्थी पिछले एक साल से उत्तर कुंजी व प्रश्न पत्र ऑनलाइन करने की मांग कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2011 में हुई एचटेट परीक्षा के बाद करीब पांच हजार परीक्षार्थियों ने आरटीआई के माध्यम से बोर्ड से एचटेट की ओएमआर शीट, प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी की कॉपी मांगी थी। मगर, बोर्ड ने इसमें असमर्थता जताई।
इसके बाद आठ सौ परीक्षार्थियों ने पहली व दूसरी अपील की, जिस पर सूचना आयोग ने बोर्ड से उत्तर कुंजी व प्रश्न पत्र ऑनलाइन करने का कहा। मगर, बोर्ड ने ऑनलाइन करने की जगह सभी आरटीआई लगाने वालों को ओमएमआर शीट, प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी का निरीक्षण कराने का फैसला किया। बोर्ड के इस फैसले के कुछ परीक्षार्थियों ने दोबारा राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया तो आयोग ने बोर्ड को प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट के फैसले के दो महीने बाद बोर्ड ने उत्तर कुंजी व प्रश्न पत्र को ऑनलाइन किया है।
..DB
..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.