भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों को एक स्पेशल इंक्रीमेंट दिया जाएगा। यह घोषणा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने शनिवार को बोर्ड के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर की। बोर्ड की स्वर्ण जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रामबिलास ने कहा कि बोर्ड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 50 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण कराया जाएगा। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले रोहणात के वीरों की कहानी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि होनहार गरीब बच्चों की पढ़ाई में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.