खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रकाश का वह वीडियो
पर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें वह आशीर्वाद शब्द लिखने में
असमर्थता जता रहे हैं। वे बोल रहे हैं कि आशीर्वाद लिखने में शायद वह गलत
हो सकते हैं। पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि आप तस्वीर में देखकर ही
बता दें कि जो 'आर्शीवाद’ लिखा है वह सही है या नहीं, लेकिन वे नहीं बता
पाए। दरअसल शुक्रवार को राजखेड़ी के सरकारी स्कूल की दीवार पर एक स्लोगन
में आशीर्वाद शब्द को ़आर्शीवाद’ लिखा था। इस पर पत्रकारों ने खंड शिक्षा
अधिकारी को फोन कर इस बारे में शिकायत दी। बीईओ रामप्रकाश बोले की वह फोन
पर कुछ नहीं बता सकते। कार्यालय में आकर शिकायत दें। पत्रकार कार्यालय में
पहुंच गए। उन्हीं से पूछ लिया कि बीईओ सर आप ही बता दें कि यह 'आर्शीवाद’
सही लिखा है या नहीं लेकिन बीईओ ने इसमें असमर्थता जता दी थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.