कैथल : गुरुग्राम के राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से 18 नवंबर को राष्ट्रीय साधन और योग्यता छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी को हर महीने परिषद की ओर से एक हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। पिछले वर्ष तक यह राशि पांच सौ रुपये थी।
परीक्षा में सिर्फ वही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जो सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और सातवीं कक्षा भी सरकारी स्कूल से ही पास की हो। इसके लिए विद्यार्थी के परिवार की आय डेढ़ लाख रुपये कम होना जरूरी है। इसके अलावा सामान्य श्रेणी के विद्यार्थी के लिए सातवीं कक्षा में 55 फीसद अंक और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 50 फीसद अंक होने जरूरी हैं। जो विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा देना चाहता है वह परिषद की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी और 90-90 की होगी। पहले चरण में विद्यार्थी की मानसिक योग्यता तो दूसरे चरण में बौद्धिक योग्यता की होगी। जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुनीता गुलाटी ने बताया कि छात्रवृत्ति राशि को दोगुना कर एक हजार रुपये मासिक कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.