भिवानी : प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अंशज सिंह ने ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के नकल रहित संचालन को लेकर सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी परीक्षा केंद्र में बाहर की फ्लाइंग नकल का केस बनाती है तो संबंधित केंद्र के पर्यवेक्षक व केंद्र अधीक्षक की जवाबदेही मानी जाएगी।
बोर्ड सचिन ने कहा कि प्रत्येक सेंटर के लिए केंद्र अधीक्षक व उप केंद्र अधीक्षक के लिए रिजर्व ड्यूटी भी लगाई है। कोई केंद्र अधीक्षक या उप केंद्र अधीक्षक किसी कारणवश नहीं आता है तो केवल रिजर्व स्टाफ में से ही ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने बताया कि जिस विद्यालय में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। पर्यवेक्षक उसी स्कूल का होगा। परीक्षाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो तुरंत कंट्रोल रूम और वाट्सए पर डालें ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपने साथ आधार कार्ड और एक फिलहाल का रंगीन फोटो जरूर लाए ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न आए। अंशज सिंह ने बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेस्ट टीचर को केंद्र अधीक्षक की जिम्मेदारी न दी जाए। इसके लिए सभी स्कूलों से पूरे स्टाफ का विवरण मांगा जाए। पूरा विवरण न देने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में स्कूलों में लागू किए गए नैतिक शिक्षा विषय की किताबें पढ़ाने को लेकर पर भी विचार विमर्श हुआ। इसे लेकर अंशज सिंह ने कहा कि नैतिक शिक्षा की किताबें पढ़ाने की जिम्मेदारी स्कूल मुखियाओं की होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.