आज भर्ती बोर्ड मामले पर करीबन 1 घंटा सुनवाई हुई। मामले में हरियाणा के एडवोकेट जनरल अपना पक्ष रख चुके है और अब याचिकाकर्ता के वकील अपना पक्ष रख रहे है, कोर्ट इस केस को मेरिट पर सुन रहा है। Govt के वकील ने बंसल को कहा था कि बंसल का संबंध एक विशेष दल से था तो बंसल ने यह कहते हुए अपना बचाव किया कि कर्ण सिंह, जो की कॉंग्रेस पार्टी का वर्तमान MLA होते हुए भी कोर्ट में PIL डाली थी और सरकार ने उसका समर्थन किया था | इसलिए बंसल की याचिका भी वैध है| इस तरह कोर्ट में कड़ी बहस जारी थी| मामले पर अब कल 10.09.2013 को भी सुनवाई जारी रहेगी। : Sources

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.