.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 13 October 2013

अपग्रेड स्कूलों के शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन

** दशहरा सूखा, दीपावली पर खतरा
** मौजूदा सत्र से अपग्रेड हुए स्कूलों में कार्यरत है अध्यापक
फतेहाबाद : शिक्षा विभाग ने मौजूदा सत्र से जिन स्कूलों को अपग्रेड किया है। उन स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को अप्रैल माह से वेतन के लाले पड़े हुए है। विभाग ने स्कूलों को तो अपग्रेड की सूची में डाल दिया हैं लेकिन स्कूलों को एसएनई (स्कीम फॉर न्यू एक्सपेंडिचर) देना भूल गया। इसी के अभाव में अध्यापकों के हाथ वेतन से खाली है। पिछले छह महीनों से वेतन न मिलने के कारण महंगाई के दौर में चूल्हे चौके का खर्च अध्यापकों के सामने परेशानी का सबब बना हुआ है।
एसएनई के लिए अध्यापक विभाग के अधिकारियों के चक्कर काटकर थक गए, लेकिन अभी तक उन्हें एसएनई नहीं मिली। अधिकारी भी बस आश्वासन ही दे पा रहे हैं। गौरतलब है कि मौजूदा सत्र से विभाग ने प्रदेश के 63 स्कूलों को अपग्रेड किया था। जिसमें जिले के 7 स्कूल शामिल है। विभाग ने अपग्रेड हुए स्कूलों में 54 उच्च विद्यालयों व 9 मिडिल स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया था।
ये स्कूल हुए अपग्रेड
जिले में इनका बढ़ा दर्जा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिजरावां खुर्द, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमाना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लधूवास का स्कूल अपग्रेड हुआ है।
दिक्कत तो है: आशा
जिला शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि मौजूदा सत्र से अपग्रेड हुए स्कूलों की एसएनई की समस्या विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। विभाग द्वारा स्कूलों की एसएनई मिलते ही अध्यापकों को वेतन दे दिया जाएगा।   db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.