.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 26 June 2014

डीयू को आज सुबह तक का अल्टीमेटम

** यूजीसी ने कहा-चार साल के कोर्स पर करे फैसला
** तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में आज से दाखिले शुरू करने को भी कहा
नई दिल्ली : यूजीसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को चार वर्षीय पाठ्यक्रम (एफवाईयूपी) को खत्म करने पर बृहस्पतिवार सुबह तक फैसला करने के निर्देश दिए हैं। डीयू को दिए ताजा अल्टीमेटम में यूजीसी ने तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार से दाखिले शुरू करने के लिए भी कहा है। 
यूजीसी और डीयू के अधिकारियों की बुधवार को लंबी बैठक के बाद यूजीसी की ओर से रात में डीयू के लिए यह निर्देश जारी किए गए। डीयू से जुड़े 57 कॉलेजों ने भले ही एफवाईयूपी को खत्म कर पहले की तरह दाखिले करने की हामी भर दी हो, मगर वे दाखिले तभी कर सकते हैं जब डीयू नियमों में बदलाव करे और बदलाव के हालात अभी नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में दाखिलों को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है। बुधवार को कुछ कॉलेजों के प्रिंसिपल ने डीयू के वीसी प्रोफेसर दिनेश सिंह से मुलाकात कर नया प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने फाउंडेशन कोर्स कम करने या चार साल में रिसर्च प्रोग्राम का सुझाव दिया है। तीन साल में भी डिग्री देने का सुझाव है। दूसरी तरफ एफवाईयूपी के विरोध और डूटा के समर्थन में दिल्ली के अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षक भी जुट गए हैं।                                    au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.