.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 7 October 2014

तीन विषयों में नंबर मिला शून्य

पलवल : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण यहां के सैकड़ों विद्यार्थियों का रिजल्ट अधर में लटक गया है। रिजल्ट से प्रभावित विद्यार्थी मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। रिजल्ट का आलम यह है कि बीएससी सेकेंड ईयर के चौथे सेमेस्टर में केमेस्ट्री, फिजिक्स और बॉटनी के पेपरों में शून्य नंबर तक दिए गए हैं। विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है और समस्या का जल्द समाधान कराने का अनुरोध किया है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने बीएससी सेकेंड ईयर के फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। यहां सरस्वती महिला कॉलेज और एसडी कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थ्यों को कई पेपरों में जीरो नंबर देकर उन्हें अधर में लटका दिया है। इससे विद्यार्थियाें में विश्वविद्यालय को लेकर खासी नाराजगी है। हालांकि रिजल्ट से प्रभावित विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के सामने अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। सरस्वती कॉलेज की छात्राओं के आर्गेनिक कमेस्ट्री के पेपर में 44 छात्राओं को 6-7 नंबर जबकि अधिकांश को 1, 2 और 4 नंबर तक मिले हैं। यही हाल भौतिक विज्ञान के पेपर में भी है। शिक्षिकाओं ने बताया कि बाटनी के पेपर में कई छात्राओं को जीरो नंबर तक मिले हैं।                                                                    au 61014

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.