.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 5 May 2016

शिक्षण महाविद्यालयों में होगा औचक निरीक्षण, वेबसाइट रखनी होगी अपडेट

रोहतक : एमडीयू से संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों (एजुकेशन कालेज) में 5 मई के बाद किसी भी दिन औचक निरीक्षण किया जा सकता है। यह औचक निरीक्षण प्रदेश सरकार के आदेशानुसार किया जाएगा। प्रो. सेवा सिंह दहिया ने कहा कि प्रत्येक शिक्षण महाविद्यालय को अपनी वेबसाइट अपडेट करनी होगी। जिन शिक्षण महाविद्यालयों ने वेबसाइट नहीं बनाई है, उनको दो सप्ताह तक अपनी वेबसाइट बनानी होगी। साथ ही, जरूरी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। डीन प्रो. दहिया ने कहा कि शिक्षण महाविद्यालयों को अपना डाटा हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी शेयर करना होगा। उल्लेखनीय है कि एमडीयू के कालेज ब्रांच ने इस संबंध में सभी शिक्षण महाविद्यालयों को अधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। 
एमडीयू के डीन, कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. सेवा सिंह दहिया ने बताया कि 20 अप्रैल को हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षण महाविद्यालयों के औचक निरीक्षण का निर्णय लिया गया। डीन, सीडीसी प्रो. दहिया ने कहा कि शिक्षण महाविद्यालयों को औचक निरीक्षण के लिए अपना रिकाॅर्ड अपडेट रखने के लिए कहा गया है। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में संपूर्ण विवरण शिक्षण महाविद्यालयों को निरीक्षण के दौरान निरीक्षण टीम को दिखाना होगा।                                                                  db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.