जागरण संवाद केंद्र, गुड़गांव,16.11.12 :
शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने तथा स्तर को सुधारने तथा ‘यूनीफॉर्म एजुकेशन सिस्टम’ के विकास के लिए सरकार निजी शिक्षण संस्थानों पर नजर रख रही है। इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। एक योजना के तहत पायलेट प्रोजक्ट के रूप में यह काम आठ जिलों में शुरू किया गया है। इसके तहत छह जिलों के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया गया है।
प्रदेश के आठ जिलों के लिए चार कमेटियां बनाई गई हैं। यह सभी कमेटियां निजी तथा सरकारी आदि शैक्षणिक संस्थानों का इंस्पेक्शन करेंगी और स्कूलों में पायी जाने वाली बुनियादी समस्याओं का निरीक्षण कर उनपर रिपोर्ट बनाएंगी।
जिलेवार कमेटियों की स्थिति इस प्रकार है
गुड़गांव और फरीदाबाद : एससीईआरटी की डिप्टी डायरेक्टर ज्योति चौधरी
भिवानी और झज्जर : एससीईआरटी की डिप्टी डायरेक्टर संतोष तवंर
महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी : एससीईआरटी के डिप्टी डायरेक्टर सुशील बत्र
रोहतक और सोनीपत : अजीत कादियान।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.