** हायर एजुकेशन काउंसिल की मीटिंग में मुख्यमंत्री ने खारिज किए सारे तर्क
हरियाणा में ग्रेजुएशन में फिलहाल सेमेस्टर सिस्टम जारी रहेगा। बुधवार को यहां हुई हायर एजुकेशन काउंसिल की मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस सिस्टम को खत्म करने के लिए दी जा रही तमाम दलीलों को खारिज कर दिया। कुछ विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर चाहते थे कि सेमेस्टर सिस्टम खत्म करके इसकी जगह वार्षिक परीक्षा होनी चाहिए। उनका तर्क था कि सेमेस्टर सिस्टम से शिक्षा की गुणवता प्रभावित हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री ने सारे तर्क खारिज करते हुए कहा कि एजुकेशन की क्वालिटी सुधारना यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है। इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती।
पाठ्यक्रम में सुधार के लिए कमेटी गठित : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई काउंसिल की मीटिंग में हायर एजुकेशन सिस्टम को और तर्कसंगत बनाने और परीक्षा प्रणाली व पाठ्यक्रम में सुधार के लिए एक कमेटी गठित करने का फैसला भी लिया गया। इस कमेटी का अध्यक्ष कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. डीडीएस संधू को बनाया गया है। यह कमेटी एक महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। कमेटी इस बात की भी सिफारिश करेगी कि ग्रेजुएशन में सेमेस्टर सिस्टम जारी रखा जाए या नहीं। कमेटी यूजीसी की सिफारिशों के आधार पर अध्यापन अवधि बढ़ाने और परीक्षा संचालन में पडऩे वाले अंतराल को कम करने की संभावनाओं का पता भी लगाएगी।
बीएड के लिए अंग्रेजी जरूरी
काउंसिल में बीएड एडमिशन को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया गया। कमेटी ने तय किया है कि अब बीएड में केवल वही स्टूडेंट दाखिला ले पाएंगे जो बीए में अंग्रेजी में पास होंगे। बीएड कॉलेजों और परीक्षाओं के संचालन का जिम्मा जींद में स्थापित किए जा रहे 'शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान' को देने पर भी चर्चा हुई। इससे विश्वविद्यालयों का भार कम होगा। ...DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.