राजधानी दिल्ली मे विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों में 15166 गेस्ट टीचर के लिए आवेदन मांगे हैं। इसकी आखिरी तिथि सात अगस्त है। इसका परिणाम 12 अगस्त की शाम को घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए इस बार बिना पात्रता परीक्षा पास करने वाले भावी अध्यापक भी इन अध्यापकों के लिए आवेदन कर सकते हैं। मगर उनके लिए खास बात यह है कि बिना पात्रता परीक्षा पास करने वालों को तीसरी लिस्ट का इंतजार करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि 30 जुलाई को दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सहायक प्राइमरी अध्यापक, नर्सरी, टीजीटी पीजीटी में कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन गेस्ट अध्यापकों के चयन में सीटैट वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद पदों के खाली रहने पर अन्य राज्यों की पात्रता परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। इसके लिए दूसरी लिस्ट का इंतजार करना होगा। फिर भी पद रिक्त रह जाते हैं तो उन फार्मों पर विचार किया जाएगा जिसने सीटेट या पात्रता परीक्षा पास नही की है।
यह होगा वेतन
इस में सहायक प्राईमरी टीचर तथा नर्सरी टीचर को प्रतिदिन के हिसाब से 600 रुपये या अधिकतम 15000 रुपये महीना, टीजीटी को 700 रुपये या अधिकतम 17500 रुपये महीना, पीजीटी को 800 रुपये रोजाना या अधिकतम 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। db bwanikhera bhwni
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.