रोहतक : प्रदेश भर के 2013 बैच के जेबीटी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश के सीएम से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले। वहां सीएम से अभ्यर्थियों की मुलाकात तो हुई लेकिन उनकी ओर से कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिल पाया।
कार्यकारिणी के सदस्यों ने बताया कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए अब अगली रणनीति के तहत राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। बता दें कि 14 अगस्त को जारी हुई जेबीटी अभ्यर्थियों की सूची में 2013 में एचटेट पास हुए जेबीटी अभ्यर्थियों का नाम शामिल नहीं होने से नाराज प्रदेशभर के अभ्यर्थियों ने स्थानीय छोटूराम धर्मशाला में रविवार को बैठक कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने निर्णय लिया था। इसी संबंध में प्रदेश भर के अभ्यर्थी सीएम से मिले। जेबीटी अभ्यर्थी सुभाष ने बताया कि पहले सीएम से चंडीगढ़ में मिलना तय हुआ था, लेकिन बाद में पता चला कि सीएम दिल्ली मे हैं तो सभी अभ्यर्थी दिल्ली पहुंच गए। जहां सीएम से मुलाकात हुई, लेकिन सीएम ने मामले को कोर्ट में होने की बात कहते हुए इस संबंध में कुछ भी करने से इंकार कर दिया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.