राहत : सीबीएसई स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट व्यवस्था हुई लागू
एग्जाम की बात सुनकर ही जो स्टूडेंट्स टेंशन में जाते थे उन विद्यार्थियों के लिए यह राहत भरी खबर है। सीबीएसई ने मौजूदा सत्र से ही ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट (ओटीबीए) व्यवस्था लागू कर दी है। इस संदर्भ में शिक्षकों को आवश्यक ट्रेनिंग देकर इस व्यवस्था के लिए तैयार कर दिया गया है। इस योजना का लाभ कक्षा दसवीं 12वीं के विद्यार्थियों को होगा।
नई व्यवस्था का यह है उद्देश्य :
इस नए पैटर्न को लागू करने का उद्देश्य स्टूडेंट की वैल्यू बेस्ड, हायर थिंकिंग और एप्लीकेशन आधारित सवालों पर क्षमता को बढ़ाना है। आमतौर पर काफी स्टूडेंट एग्जाम में अधिकांश सवाल रटकर ही हल करते थे। इससे उनकी मेमोरी तो मजबूत रहती थी, लेकिन बौद्धिक क्षमता में वे पीछे रह जाते थे। इस व्यवस्था में सिर्फ रटने से काम नहीं चलेगा, सोचने के साथ तर्क शक्ति को बढ़ाना भी जरूरी हो जाएगा।
सुविधा तब होगी जब जिम्मेदारी निभाई जाएगी :
यह व्यवस्था काफी महत्वपूर्ण रहेगी, लेकिन ऐसा होगा तब जब इस व्यवस्था को लेकर शिक्षक से लेकर विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। मसलन स्टूडेंट्स को हर टॉपिक्स को समझना पड़ेगा और रट्टा प्रवृत्ति को दिल से निकालना होगा। जबकि टीचर्स को शुरू से ही ओटीबीए के आधार पर हर टॉपिक्स की अच्छे से जानकारी देनी पड़ेगी। मौजूदा समय में जो टीचर्स कई बार जरूरी टॉपिक्स ही पढ़ाकर काम चला देते हैं, उन्हें भी खुद में बदलाव लाना होगा। प्रजेंटेशन स्किल्स की परख होगी। टीचर्स को टॉपिक्स अच्छे से समझाने के लिए कम से कम 4-5 उदाहरण देने होंगे ताकि स्टूडेंट उनके आधार पर टॉपिक्स को समझ सके। ऐसा होने पर जहां बच्चों की तर्कशक्ति का विकास होगा तो वहीं परीक्षा को लेकर मानसिक तनाव भी नहीं रहेगा।
इन विषयों में ओटीबीए लागू
कक्षा 9वीं में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के साथ 11वीं कक्षा में ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स बायोलॉजी में लागू है। इस वर्ष से फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ में ओटीबीए भी इसे लागू किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड पहले से ही स्टूडेंट्स को केस स्टडी, ग्राफिक्स, आर्टिकल्स तस्वीरों के साथ मेटिरियल उपलब्ध करा रहा है ताकि बच्चे परीक्षा में आने वाले विशेष सवालों के प्रति अपना नजरिया बना सकें। dbsnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.