चंडीगढ़ : प्रदेश के गेस्ट टीचर्स को हरियाणा सचिवालय से भी निराशा ही हाथ लगी है। तीन वर्षीय नियमितीकरण नीति के तहत पक्का किए जाने की मांग कर रहे गेस्ट टीचर्स की सोमवार को मुख्य सचिव शकुंतला जाखू से मुलाकात नहीं हो पाई। मुख्य सचिव की व्यस्तता के चलते सचिवालय स्थापना विभाग के सचिव राजबीर सिंह से अतिथि अध्यापकों की बैठक कराई गई। इस दौरान सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रे भी मौजूद रहे।
गेस्ट टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ के प्रधान दिनेश यादव और महासचिव भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में पहुंचा था। सचिवालय स्थापना विभाग के सचिव से मुलाकात के दौरान गेस्ट टीचर्स ने जैसे ही पक्का करने का मुद्दा उठाया, राजबीर सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव शकुंतला जाखू उनके नियमितीकरण को लेकर गंभीर हैं। रविवार को भी दो बार उन्होंने गेस्ट टीचर्स की फाइल के बारे में जानकारी ली थी। सोमवार सुबह उनके पास फाइल भेज दी गई है। सोमवार शाम मुख्य सचिव की मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के साथ होने वाली बैठक के बाद मंगलवार को निर्णय की जानकारी उन्हें दे दी जाएगी।
राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव का कहना है कि गेस्ट टीचर्स के साथ अगर अन्याय हुआ तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गेस्ट टीचर्स पक्का होने की सभी शर्तो को पूरा करते हैं। नियमित होने तक उनका आंदोलन शिक्षा सदन पर जारी रहेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.