गुहला चीका : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ-93 के जिला अध्यक्ष कंवरजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले 9 सालों से कार्य कर रहे 15 हजार अतिथि अध्यापकों को सरकार तरह-तरह के बहाने बनाकर गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापक 3 साल की नियमतीकरण पालिसी की शर्तों को शत प्रतिशत पूरा करते हैं, लेकिन सरकार उन्हें फिर भी पक्का नहीं कर रही। कंवरजीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चीका में आयोजित अध्यापक संघ की कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये के कारण अतिथि अध्यापकों के साथ साथ नियमित अध्यापकों में भी भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों को बहकाना छोड़े और उनकी सेवाओं को पक्का करे। कंवरजीत सिंह ने कहा कि सरकार के इस भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ 28 अगस्त को प्रदेश के तमाम सचिवालयों पर जमा होकर अध्यापक जोरदार प्रदर्शन करेंगे। बैठक में फैसला किया गया कि अनुबंधित अध्यापक संघ द्वारा 31 अगस्त को रोहतक में होने वाली रैली में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ बढ़चढ़कर भाग लेगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.