चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ गई है। चुनाव आयोग ने भी इसके लिये भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 29 अगस्त को चुनाव आचार संहिता लग सकती है। लेकिन अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित करने को लेकर असमंजस है।
आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 29 अगस्त को चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। किन्हीं कारणों से अगर इस दिन चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ तो फिर यह सितम्बर के पहले सप्ताह में ही आने की उम्मीद है। इस बीच यह सूचना है कि प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की एक और बैठक बुलाने की तैयारी में है। सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल की संभावित बैठक में कर्मचारियों के अलावा प्रदेश के दूसरे वर्गों के लिए कुछ और नये फैसले सरकार ले सकती है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.