चंडीगढ़ : चुनावी मोड में आई सरकार ने कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले कर दी है। कम भत्ते की शिकायत को दूर करते हुए सरकार ने उसमें पचास प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, जो पहली जनवरी 2014 से प्रभावी होगी।
सरकार ने बाल शिक्षा भत्ते, सभी ग्रुप डी कर्मचारियों के साइकिल भत्ते, मोरनी हिल्स पर नियुक्त कर्मचारियों के हिल प्रतिपूर्ति भत्ते, सेवादार-सह-चौकीदार, सेवादार-सह-माली एवं चौकीदार-सह-माली के विशेष भत्ते और विभिन्न विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/नगरपालिका कमेटियों में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों के विशेष भत्ते में 50 प्रतिशत की वृद्घि की है। वित्त मंत्री एचएस चट्ठा ने बताया कि नई वृद्धि के अनुसार अब बाल शिक्षा भत्ता 500 रुपये से बढ़कर 750 रुपये प्रतिमास और साइकिल भत्ता 100 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रतिमास होगा। सेवादार-सह-चौकीदार, सेवादार-सह-माली एवं चौकीदार-सह-माली का विशेष भत्ता 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये प्रतिमास किया गया है। सभी सफाई कर्मचारियों काविशेष भत्ता 350 रुपये से बढ़ाकर 525 रुपये प्रतिमास हो गया है। हिल प्रतिपूर्ति भत्ते की दर कर्मचारी के मूल वेतन के पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दी गई है, जिसकी न्यूनतम सीमा 300 रुपये प्रतिमास और अधिकतम सीमा 600 रुपये प्रतिमास है।
वित्त विभाग ने कर्मचारियों के पे-बैंड बढ़ाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। अब वह सभी पद जिनका पहली जनवरी, 2006 को कार्यात्मक पे बैंड-2, 9300-348003200 ग्रेड पे और 9300-348003300 ग्रेड पे था, उनको पहली सितंबर 2014 से अपग्रेड कर पे बैंड-2, 9300-348003600 ग्रेड पे किया गया है। वित्त विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वे सभी पद, जिनका पहली जनवरी, 2006 को कार्यात्मक पे बैंड-2, 9300-348003600 ग्रेड पे था, उनको भी पहली सितंबर 2014 से अपग्रेड कर पे बैंड-2, 9300-348004000 ग्रेड पे किया गया है। यह निर्णय उन मामलों पर लागू नहीं होगा जिनका ग्रेड पे पहली जनवरी 2006 के बाद बढ़ा दिया गया था। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.