चंडीगढ़ : शिक्षा नियमावली के नियम 134-ए के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए शिक्षा विभाग शनिवार को लर्निंग लेवल असेस्मेंट टेस्ट आयोजित करेगा। इस टेस्ट में प्रदेश भर से 35 हजार बच्चे भाग लेंगे, जो तीसरी से 12 वीं कक्षा में दाखिले के लिए यह टेस्ट देंगे। इन बच्चों ने 25 जून से 10 जुलाई के बीच में आवेदन किया है। दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के संयोजक सतबीर हुड्डा ने बताया कि जिन बच्चों को अभी तक रोल नंबर नहीं मिले, वे सुबह जिला शिक्षा अधिकारी से इस बाबत जानकारी ले सकते हैं।
धारा 134 के तहत अभी तक 17 हजार बच्चों के चयन की लिस्ट जारी हो चुकी है। सतबीर के मुताबिक करीब ढाई लाख सीटें हैं। जबकि 60 हजार बच्चों ने आवेदन किया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.