हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा मास्टर वर्ग के लिए पदोन्नति कोटा घटाए जाने के रोष स्वरूप 31 अगस्त को रोहतक में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार की गलत नीतियों के चलते मास्टर वर्ग सहित 60 हजार शिक्षकों के पदोन्नति अवसरों पर कुठराघात हो रहा है। गत छह वर्षों से पीजीटी पदों पर पदोन्नत्तियां न करने तथा पीजीटी पदों पर पदोन्नति में अध्यापन विषय को शर्त सोचने से मास्टर, भाषा अध्यापकों तथा अध्यापकों के पदोन्नतियां बूरी तरह प्रभावित हुई हैं। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक व महासचिव विकास शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के सामने पदोन्नति कोटा बढ़ाने, अध्यापन विषय की शर्त हटाने, पीजीटी पदों पर पदोन्नति करने, सभी मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को आहरण वितरण अधिकार देने, द्वितीय र्शेणी का दर्जा देने, मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की कार्य व शक्तियां स्पष्ट करने का पत्र जारी करने, एसीपी की शक्तियां जिला स्तर पर देने बारे आला अधिकारी व विभाग की मंत्री अनेक बार आश्वासन दे चुकी हैं लेकिन आश्वासन हकीकत में नहीं बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि गत 25 अगस्त को हरियाणा सरकार के मंत्रीमंडल के फैसले ने रही-सही कसर निकाल दी है। जिसके अनुसार मुख्यअध्यापकों का प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति कोटा घटा कर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। hb jnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.