चंडीगढ़ : स्कूल लेक्चरर्स ने अब हुड्डा सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के बैनर तले शिक्षक 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर पंचकूला में शिक्षा सदन का घेराव करेंगे। इस बीच अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन शिक्षक दिवस तक जारी रहेंगे। हसला के प्रदेशाध्यक्ष दयानंद दलाल ने बताया कि शिक्षक दिवस पर भी राज्यस्तरीय प्रदर्शन करने पर विचार किया जा रहा है। घेराव और प्रदर्शन के दौरान शिक्षक पुरस्कार प्रकरण, एसीपी मुद्दा तथा स्थानांतरण प्रक्रिया से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों को तथ्यों के साथ उजागर किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अफसरों ने गत 30 जुलाई को गुड़गांव स्थित एससीआरटी में उन्हें भरोसा दिलाया था कि पे-ग्रेड, पदोन्नति अनुपात, कॉलेज कैडर पदोन्नति, लेक्चरर्स पदनाम आदि मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर दिया जाएगा। इस पर आंदोलन वापस ले लिया गया था। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.