यमुनानगर : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमंडल गत दिवस शिक्षा महानिदेशक विवेक अत्रेय से मिला, जिसका नेतृत्व हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रांतीय प्रधान प्रदीप सरीन ने किया। शिक्षा महानिदेशक विवेक अत्रेय ने बताया कि शिक्षा निदेशालय में पदोन्नतियों की प्रक्रिया में तेज़ी से काम चल रहा है और जल्द ही मिडल व हाई स्कूलों के हैडमास्टरों की सूचियां जारी कर दी जायेंगी।
एक अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर सहमति के फलस्वरूप ज्ञात हुआ कि अध्यापकों के एसीपी मामले अब जिला स्तर पर ही निपटाए जायेंगे और सिर्फ उन्हें अप्रूवल के लिए ही निदेशालय भेजा जाएगा, इससे संबंधित फाइल अंतिम दौर में है।
शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि भविष्य में कंप्यूटर अध्यापकों की रेगुलर भर्ती की जायगी, जिससे इन अध्यापकों से तथाकथित कंपनियों से छुटकारा मिलेगा। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की क्लर्क के पद पर पदोन्नति शीघ्र की जाएगी। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.