चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े हरियाणा के पीजीटी शिक्षकों पर सरकार ने जमकर तोहफे बरसाए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पीजीटी वर्ग की हर मांग को पूरा कर दिया गया।
अभी तक प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति हाई स्कूल के हेडमास्टर या पीजीटी अध्यापकों में से 33:67 के अनुपात में की जाती है। पीजीटी के स्वीकृत पद 33,000 हैं, इनमें से 15,000 कार्यरत हैं। हाई स्कूल हेडमास्टर के स्वीकृत पद 1500 हैं और इस समय 1300 हाई स्कूल हेडमास्टर कार्यरत हैं। पीजीटी की बढ़ती संख्या को देखकर मंत्रिमंडल ने पदोन्नति अनुपात को 33:67 के बजाए 20:80 कर दिया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा कैडर (ग्रुप ख) सेवा नियम 2012 और मेवात जिला स्कूल शिक्षा (ग्रुप ख) सेवा नियम 2012 के अनुसार जिन अध्यापकों को चार वर्ष का अध्यापन अनुभव है, उन्हें पहली अप्रैल 2015 तक बीएड और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की छूट दी गई है।
इन सेवा नियमों में संशोधन
हरियाणा राज्य स्कूल शिक्षा कैडर (ग्रुप ख) सेवा नियम 2012, मेवात जिला स्कूल शिक्षा (ग्रुप ख) सेवा नियम 2012, हरियाणा स्कूल शिक्षा (ग्रुप ग) राज्य काडर सेवा नियम 2012, मेवात जिला स्कूल शिक्षा (ग्रुप ग) सेवा नियम 2012 तथा हरियाणा प्राथमिक शिक्षा (ग्रुप ग) जिला कैडर सेवा नियम 2012 में संशोधन किया गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.