हिसार : प्राइवेट स्कूलों में गरीब विद्यार्थियों को निश्शुल्क दाखिला दिलाने के लिए दोबारा लर्निग लेवल असेसमेंट परीक्षा ली गई। इस दौरान शहर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या अनुसार प्रश्न-पत्र मुहैया नहीं करवाए गए। ऐसे में बच्चों के साथ आए अभिभावक भड़क गए और हंगामा किया। इसकी जानकारी शिक्षा अधिकारियों को मिली तो परीक्षा केंद्र में पहुंच गई। तब जाकर प्रश्न-पत्रों को मंगवाया और सभी बच्चों में बांटा। परीक्षा केंद्रों में अव्यवस्था के कारण करीब पौना घंटा देरी से परीक्षा शुरू हुई।
लाहोरी राघो निवासी गुलशन ने बताया कि सुबह पौने दस बजे बेटे को परीक्षा दिलवाने लाया था। जहाजपुल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में साठ परीक्षार्थी थे और दस बजे परीक्षा शुरू होनी थी। इस दौरान सिर्फ दस ही परीक्षार्थियों को पेपर वितरित किए और पचास को नहीं मिला। इस बारे में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इससे अभिभावकों ने हंगामा मचा दिया और शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराया।
जिला शिक्षा अधिकारी मधु बाला मित्तल ने मौके पर पहुंच जांच की। उन्होंने तुरंत प्रभाव से प्रश्न-पत्रों का बंदोबस्त कराया और उन्हें परीक्षार्थियों में बंटवाया। अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को अतिरिक्त समय दिया जाए, क्योंकि समय पर पेपर न मिलने की वजह से उनका पौना घंटा व्यर्थ गया है। इस पर परीक्षार्थियों को एक घंटा अतिरिक्त समय दिया गया है। dj 31814
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.