सरकार ने विभिन्न विभागों की विभिन्न श्रेणियों के वेतनमान ढांचा और एसीपी वेतनमान ढांचे में संशोधन किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में डीएसडब्ल्यूओ के वर्तमान वेतनमान पीबी-2, 9300-34800-ग्रेड पे 4200 को संशोधित कर पीबी-2, 9300-34800-ग्रेड पे 4600 किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग में डब्ल्यूसीडीपीओ व न्यूट्रीनीयशिट के वर्तमान वेतनमान पीबी-2, 9300-34800-ग्रेड पे 4000 को संशोधित कर पीबी-2, 9300-34800-ग्रेड पे 4200 किया गया है। आयुष विभाग के एएमओ, एचएमओ और यूएमओ के एसीपी के वेतनमान में 20 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरे करने के बाद कैडर पद का 20 प्रतिशत का पीबी-3 में 15600-39100 व ग्रेड पे-7600 किया गया है। पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज और नगर एवं आयोजना विभागों के तीन विंग के कनिष्ठ अभियंताओं का 24 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने के बाद अतिरिक्त एसडीई के पद होने पर पीबी-2, 9300-34800 व ग्रेड पे-5400 दिया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.