चंडीगढ़ : प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 25 अगस्त को होगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग को उनके मौजूदा कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट मीटिंग माना जा रहा है। अगर 25 अगस्त तक विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता नहीं लगी तो यह हुड्डा सरकार की एक महीने में चौथी कैबिनेट मीटिंग होगी। बीते 10 बरसों में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब एक ही महीने में कैबिनेट की 4 बैठकें हुई हों।
25 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग बुलाने का एकमात्र उद्देश्य यही माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 24 अगस्त को होने वाली पानीपत रैली में वोटरों को लुभाने के लिए कई लोकलुभावन घोषणाएं करेंगे। ये घोषणाएं सरकार बदलने पर अटक जाएं अथवा आचार संहिता लगने के बावजूद वोटरों को इनका फायदा मिल सके, इसलिए इन घोषणाओं पर कैबिनेट की मुहर लगवाई जा सके। इससे पहले 7, 12 और 17 अगस्त को कैबिनेट की मीटिंग हो चुकी है। इससे पहले मई, जून, जुलाई में दो-दो और उससे पहले एक से डेढ़ माह में कैबिनेट मीटिंग हो रही थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.