पंचकूला : नौकरी पक्का करने की मांग के साथ पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे अनुबंधित अध्यापकों ने बुधवार को एक बार फिर शिक्षा सदन को घेरने की कोशिश की, लेकिन बैरिकेडिंग के साथ भारी संख्या में फोर्स की मौजूदगी ने उन्हें हैफेड चौक से आगे नहीं बढ़ने दिया। इस प्रदर्शन के दौरान दोपहर करीब तीन बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक सड़क बंद रही। मंगलवार को भी ऐसे ही हालात थे।
सोमवार को हाउसिंग बोर्ड चौक से आगे नहीं जाने देने के बाद शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षा सदन का घेराव करने की घोषणा की थी। मंगलवार तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने में गुजर गया तो बुधवार को शिक्षा सदन घेरने की घोषणा की। बुधवार को भी मौके पर पुलिस की बड़ी तादाद व अन्य तामझाम के बीच शिक्षक कुछ ही कदम आगे बढ़ सके।
शिक्षक सेक्टर-5/4 की डिवाडिंग से सिटी सेंटर जाने वाली सड़क पर बैठे रहे। दोपहर करीब तीन बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक सड़क बंद रही। शाम को करीब पांच बजे शिक्षकों के एक दल की शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कराई गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अब वीरवार को भी ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। कुल मिलाकर लगातार हो रहे धरना-प्रदर्शन से शहरवासियों को ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.