चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार दोबारा सत्ता में लौटने का कोई मौका चूकना नहीं चाहती है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रोजाना कर्मचारी और आमजन के हित में लोक लुभावन निर्णय लिए जा रहे हैं। कर्मचारियों पर हर दिन मेहरबानी हो रही है। मंगलवार को सरकार ने सोमवार को केबिनेट बैठक में हुए निर्णयों को लागू करने की अधिसूचना भी जारी कर दी।
ग्रेड पे और ग्रेड-पे बैंड अपग्रेड
प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी, 2006 से चालू वेतनमान 9300-348003200 (ग्रेड-पे) और 9300-348003300 (ग्रेड-पे) पे-बैंड-2 के कर्मचारियों को भावी प्रभाव (प्रोस्पेक्टिव इफेक्ट) से पीबी-2, 9300-348003600 (ग्रेड-पे) में अपग्रेड किया है। वह सभी पद जो 1 जनवरी 2006 से चालू वेतनमान 9300-348003600 (ग्रेड-पे) पे-बैंड-2 में हैं, को भी भावी प्रभाव (प्रोस्पेक्टिव इफेक्ट) से पीबी-2, 9300-348004000 (ग्रेड-पे) में अपग्रेड किया जाएगा। जिन पदों का 1 जनवरी 2006 के बाद ग्रेड-पे अपग्रेड किया गया है, यह उन पर लागू नहीं होगा। उदाहरण के तौर पर फार्मासिस्ट का ग्रेड-पे 3200 से 3600 में अपग्रेड किया गया था, इसलिए फार्मासिस्ट का ग्रेड पे अब 4000 रुपये नहीं किया जाएगा। इस अपग्रेडेशन से प्रतिवर्ष 80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय खर्च आएगा।
नौकरी की आयु सीमा बढ़ाई
सरकार ने सभी श्रेणियों के लिए सरकारी सेवा में आने की आयु सीमा को 40 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष कर दिया है। मुख्य सचिव कार्यालय के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और पिछड़ा वर्ग श्रेणी के राजपत्रित और अराजपत्रित सेवाओं और पदों में नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु में 42 वर्ष के पश्चात पांच साल की छूट होगी। 15 जुलाई 1970 के परिपत्र के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों को भी भर्ती की अधिकतम आयु में छूट मिलेगी।
सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की अधिसूचना जारी
सरकार ने अधिसूचना जारी कर सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढाकर 60 वर्ष कर दी है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियांे की सेवानिवृत्ति आयु अब 60 के बजाए 62 वर्ष होगी।
मेडिकल उपचार के लिए मिलेगी 90 फीसद अग्रिम राशि
प्रदेश के सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स और उनके आश्रित राजकीय अस्पतालों में चिकित्सा उपचार के लिए अनुमानित राशि का 90 प्रतिशत अग्रिम तौर ले सकेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.