चंडीगढ़ : हरियाणा में मंगलवार को चुनाव आचार संहिता लग सकती है। अक्टूबर के पहले पखवाड़े में चुनाव संभव हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी इन्हीं तारीखों को आधार बनाकर अपने जरूरी काम निपटाने में लगी हुई हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन रैलियों के बाद अब रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पानीपत में विजय संकल्प रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री ने इस रैली के तुरंत बाद सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक भी बुला रखी है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा पानीपत रैली में कई चुनावी घोषणाएं की जा सकती हैं। इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए मंत्रिमंडल में मंजूरी जरूरी है, इसलिए मंत्रिमंडल की सोमवार को बैठक बुलाई गई है। राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार चुनाव की पूरी तैयार कर ली गई हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के कार्यक्रम घोषित करते ही तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि राज्य में 26 अगस्त को आचार संहिता लग सकती है। चुनाव के लिए करीब डेढ़ माह का समय चाहिए। इसलिए आयोग के सूत्र चुनाव की तारीख 12 या 13 अक्टूबर मानकर चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय में भी इन्हीं तारीखों को आधार मानकर काम निपटाए जा रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी बेहद व्यस्त हैं। फाइलें सामान्य डाक की बजाय व्यक्तिगत रूप से एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में पहुंचाई जा रही है, ताकि उन्हें पूरा किया जा सके। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वालगद का कहना है कि चुनाव कब होंगे, यह बताना मुश्किल है, लेकिन हमारी तैयारी पूरी है। केंद्रीय चुनाव आयुक्त द्वारा दिल्ली में चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। चुनाव किसी भी चरण में हों राज्य की पूरी तैयारी है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.